गुरुवार, मार्च 23, 2017

आन्दोलन कर रहे नियोजित शिक्षकों पर पुलिस ने किया वाटर कैनन का प्रयोग,रोड़े बाज़ी

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के द्वारा पटना के गर्दनीबाग में आन्दोलन कर रहे शिक्षकों के द्वारा गेट तोड़ कर विधानसभा घेराव के लिए गेट तोड़ने पर उतारू शिक्षकों पर सरकार की दमनकारी पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया तथा रोड़ा चलवाया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं एवं दर्जनों शिक्षक घायल हैं। जिससे शिक्षकों में आक्रोश है।
संघ शिक्षामंत्री से वार्ता का प्रस्ताव को ठुकरा चुका है। राज्य संघ ने वार्ता सिर्फ मुख्यमंत्री से करने की घोषणा कर चुकी है।गेट तोड़ने का प्रयास में सुपौल जिला अध्यक्ष पंकज  को पटना पुलिस ने घायल कर दिया है। उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया । स्थिति काफी भयावह है। गर्दनी बाग में लाख से डेर लाख शिक्षक आन्दोलन स्थल पर हैं।
             

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें